ग्राम के विकास को लेकर खरोरा के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच ने ली शपथ

एमएसडी 26 शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेते प्रतिनिधि। भास्कर न्यूज। महासमुंद ग्राम खरोरा के साईं मंदिर में सोमवार को नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच अौर पंचों ने ग्राम के विकास को लेकर शपथ ग्रहण ली। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री पूनम चन्द्राकर शामिल हुए। इस अवसर पर सचिव चंद्रमणि चन्द्राकर ने पूर्व सरपंच सुनीता देवदत्त चन्द्राकर ने प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया सरपंच वीणा कमलेश चन्द्राकर का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंच अंजू चन्द्राकर, नारायण धीवर, त्रिवेणी चन्द्राकर, संजय चन्द्राकर, माधुरी चन्द्राकर, जित्तू मानिकपुरी, कल्पना कापरे, हेमलता चन्द्राकर, राखी पटेला, लता चन्द्राकर, महेंद्र सूर्यवंशी, सरिता ढीढी, राजा बंजारे, गोलू चन्द्राकर, लाछवंती यादव ने शपथ ली।

This is the heading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *