बोरसी के पास ट्रैक्टर ने माजदा वाहन को मारी टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत

स्वतंत्र समाचार। फिंगेश्वर
ग्राम बोरसी के पास रायपुर से किराना सामान खरीदी कर फिंगेश्वर की ओर जा रही स्वराज माजदा वाहन को बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गलत दिशा में ले जाकर माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्वराज माजदा वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल लेवरांे को फिंगेश्वर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

बोरसी से पहले बजरंगबली मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी पुनित राम यादव(60) पिता तिहारू यादव निवासी फिंगेश्‍वर, जिला गरियाबंद ने शिकायत में बताया कि उसका मंझला लड़का मृतक नंद कुमार यादव 7 मई को सीजी 04 एलएम 3481 स्वराज माजदा में ड्राइवरी का काम करने गया था। साथ में दो लेवर भी थे। रायपुर से माजदा में किराना समान लेकर आ रहा था। ग्राम बोरसी से पहले बजरंगबली मंदिर के पास करीबन रात 8.50 बजे पहुंचा था। सामने की ओर से आ रही बिना नंबर के स्वराज ट्रेक्टर का चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते गलत दिशा में ले जाकर माजदा वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में प्रार्थी के मंझला लड़का नंद कुमार यादव का मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घायलों को फिंगेश्वर सरकारी अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में लेवर साथी संजु मरकाम अौर पवन कश्‍यप को चोंट लगने से फिंगेश्वर के शासकीय अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शिकायत पर थाने में रोड एक्सीडेंट होने से अपराध धारा 281,125ए,106(1) बीएनएस का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

2 thoughts on “बोरसी के पास ट्रैक्टर ने माजदा वाहन को मारी टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत

  1. The website design looks great—clean, user-friendly, and visually appealing! It definitely has the potential to attract more visitors. Maybe adding even more engaging content (like interactive posts, videos, or expert insights) could take it to the next level. Keep up the good work!

  2. The design is indeed impressive—it’s sleek and easy to navigate. I love how visually appealing it is; it really catches the eye. Adding more interactive content sounds like a fantastic idea to keep users engaged. Videos or expert insights could make the site even more dynamic. It’s clear that a lot of thought went into this, and it shows. I’m curious, though—what inspired the current design choices? Would love to hear more about the creative process behind it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *