जंगल घुमाने ले जाकर पति ने पत्नी की गला घोंट कर की हत्या, सबूत मिटाने शव को जलाया

सरगुजा। सरगुजा थाना क्षेत्र अंतर्गत पति पत्नी में चरित्र की शंका को लेकर अक्सर होता था विवाद। विवाद इतनी बढ़ी की पति ने पत्नि को जंगल घुमाने के लिए ले जाकर गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को वहीं जला दिया। ममाले में आरोपी पति को पुलिस ने गितफ्तार कर लिया है। मामले में सरगुजा पुलिस और जीआरपी शहडोल की संयुक्त कार्रवाई देखनी को मिली है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच चरित्र शंका को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था। आरोपी अमरीश कुमार (32) निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को शक था कि उसकी पत्नी मोनी निषाद राज (28) उसके हर एक गतिविधियों पर नजर रख रही थी और लगातार उनके बीच विवाद की स्थिति बनती थी। इन सबसे परेशान अमरीश कुमार ने 11 फरवरी को पत्नी को घूमने के बहाने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में ले गया, जहां गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं सबूत मिटाने की नीयत से शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। इसके बाद वह शहडोल जीआरपी थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहा था। हत्या के बाद आरोपी 14 फरवरी को जीआरपी शहडोल पहुंचा और अपनी पत्नी की ट्रेन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जंगल में जला हुआ कंकाल पुलिस ने की बरामद….
आरोपी की निशानदेही पर लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में एक जला हुआ कंकाल बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने अपनी पत्नी का शव बताया। मौके से मृतका के अधजले कपड़े और एक बाजारू अंगूठी भी बरामद हुई। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 194 बी.एन.एस. एवं 103(1), 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में अंबिकापुर के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

One thought on “जंगल घुमाने ले जाकर पति ने पत्नी की गला घोंट कर की हत्या, सबूत मिटाने शव को जलाया

  1. Lần đầu tiên tham gia qq822, mình khá bất ngờ với sự đa dạng của các trò chơi. Từ cá cược thể thao đến game slot đều có mặt. Chắc sẽ quay lại lần sau! qq822

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *