महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशी ग्राम में जुलुस निकाल तमाम मतदाताओं का आभार प्रक्ट कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लाफिन कला के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने गुरूवार को ग्राम में बाजे-गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला व घर-घर जाकर आशीर्वाद लेकर अपने बहुमूल्य वोट देकर जिताने के लिए मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।
जुलूस के दौरान ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो का फूल माला पहनाकर, गुलाल लगाकर व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। लोग बाजे की धुन पर थिरकते रहे। इस जुलूस में सरपंच राधेश्याम साहू के अलावा पंचगण मोहित साहू, डुमन लाल साहू, नरेन्द्र पटेल, कुश पटेल, भूपेन्द्र साहू, गुंजा हरिश साहू, चुनेश्वरी बिसेसर साहू, सविता शंकर साहू, केतन साहू, शत्रुहन साहू, पवन साहू, विजय साहू, नीरज साहू, अवधेश साहू, डाकेश साहू, पुनमचंद साहू के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।