स्वतंत्र समाचार। महासमुंद
शनिवार को महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल जिला पंचायत क्षेत्र 5 के सदस्य रवि साहू के निज निवास ग्राम टूरिझर भेंट मुलाकात करने पहुंची। इस दौरान रवि साहू फरोधीया ने क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे चर्चा की।
इस अवसर ग्राम वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल का आतिशबाजी करके भव्य स्वागत किया। रवि साहू ने क्षेत्र के समस्याओं के समाधान और विकास के लिए चर्चा करते हुए ध्यानाकर्षण कराया कि क्षेत्र के किसानों के सिंचाई के लिए जिसमें मुख्य रूप से सिकासेर बांध से सिंचाई के लिए जल आपूर्ति करने के लिए निवेदन किया गया। साथ ही तिलाई दादर से टूरिज्म के बीच में पुल निर्माण के विषय में विशेष चर्चा कर क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कही। जिसमें अध्यक्ष पटेल ने रवि फरोदिया द्वारा निर्माण निर्माण कार्य के लिए रूपरेखा बनाकर शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया गया।
लो वोल्टेज, बिजली कटौती के समस्या को जल्द सुलझाने की मांग की
इस दौरान रवि साहू ने क्षेत्र में बीते एक माह से भी लंबे समय से हो रहे बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या के बारे में अध्यक्ष को बताकर इसका जल्द समाधान करवाने की बात कही। क्षेत्र के किसान लो वोल्टेज के चलते सिंचाई नहीं कर पा रहे है जिस कारण से किसानों के खेतों में दरारें आ रही है। किसानों को आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े इसलिए इस समस्या का जल्द निवारण करने के लिए मांग किया गया। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने जल्द निराकरण करवाने की बात कही। इस मौके पर सरपंच जितेंद्र साहू, भुवन साहू, ईश्वर साहू, रोशन साहू, युवा नेता कौशल साहू, दुलेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में धामनतोरी और टूरिझर के नागरिक उपस्थित थे।
İncirtepe su kaçak tespiti Bodrumdaki su sızıntısını bulmak için kullandıkları teknoloji çok etkileyiciydi. Sorunu kökünden çözdüler. Şermin Y. https://biswabanglanews.com/?p=2100
Kartal su kaçağı tespiti Beykoz su kaçağı tespiti: Beykoz’da su kaçağını garantili şekilde tespit ediyoruz. http://ruffeodrive.com/uskudar-tesisatci-petek-temizleme/